मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सात देसी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार - gwalior latest news

ग्वालियर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की खेप ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

An accused of illegal arms smuggling arrested
अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2020, 7:25 PM IST

ग्वालियर। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 7 देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी सेंधवा से अवैध हथियार खरीदकर लाया था, पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी रोड बस स्टैंड के पास एक युवक अवैध हथियारों की बिक्री करने के लिए खड़ा है. जिस पर पुलिस ने एक टीम बनाकर मौके पर रवाना किया. जब क्राइम ब्रांच की टीम बस स्टैंड पर खड़े युवक से पूछताछ की तो वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी को धर दबोचा.

आरोपी ने अपना नाम अर्जुन परिहार निवासी भिंड बताया है, जब युवक की बैग की पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें 32 बोर की 7 देसी पिस्टल मिली और पैंट की दाहिनी जेब में 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस मिले हैं. आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियारों को सेंधवा से दस हजार में खरीद कर लाया था और ग्वालियर में एक व्यक्ति को 25 से 30 हजार रुपये में बेचने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details