ग्वालियर। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 7 देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी सेंधवा से अवैध हथियार खरीदकर लाया था, पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
सात देसी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार - gwalior latest news
ग्वालियर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की खेप ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने अपना नाम अर्जुन परिहार निवासी भिंड बताया है, जब युवक की बैग की पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें 32 बोर की 7 देसी पिस्टल मिली और पैंट की दाहिनी जेब में 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस मिले हैं. आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियारों को सेंधवा से दस हजार में खरीद कर लाया था और ग्वालियर में एक व्यक्ति को 25 से 30 हजार रुपये में बेचने वाला था.