ग्वालियर।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी के दौरे पर हैं. वह उज्जैन, जबलपुर व इंदौर के दौरे कर चुके हैं. अब ग्वालियर आ रहे हैं. अमित शाह ग्वालियर-चंबल के आठ जिलों के पार्टी प्रमुखों की बैठक लेंगे. वह चुनाव को लेकर अब तक की गईं तैयारियों की जानकारी लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे और उसे अंतिम रूप भी देंगे. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री, चुनावों के लिए बनाए गए जिला संयोजक, विधानसभा संयोजक, प्रवासी प्रभारियों को बुलाया गया है.
मनाने की जिम्मेदारी होगी तय :बीजेपी सूत्रों का कहना है कि अमित शाह अंचल के नाराज नेताओ को मनाने की भी जिम्मेदारी तय करेंगे. क्योंकि पार्टी के पास फीडबैक है कि उम्मीदवार घोषित हो जाने के बावजूद कार्यकर्ता प्रचार अभियान के लिए घर से नहीं निकल रहे हैं. अमित शाह दोपहर विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से सिटी सेंटर स्थित होटल रेडिसन ब्ल्यू पहुंचेंगे. जहां ग्वालियर-चम्बल संभाग के संगठन से जुड़े पदाधिकारियों, नेताओं की बैठक लेंगे. इस दौरान वे कुछ लोगो के साथ वन टू वन भी करेंगे.