मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Amit Shah Gwalior Visit : ग्वालियर-चम्बल अंचल में BJP अंदरूनी कलह से परेशान, क्या गृह मंत्री अमित शाह साध पाएंगे नाराज गुटों को

ग्वालियर-चम्बल को लेकर भारतीय जनता पार्टी कितनी परेशान है, इसका अंदाजा इस बात से सहज लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में बीते 19 दिन में दो बार आ चुके हैं. जबकि गृह मंत्री अमित शाह बीते 3 माह से हर माह ही ग्वालियर आ रहे हैं. वह सोमवार को फिर ग्वालियर आ रहे हैं. इस बार भी वे वोटर्स के बीच नहीं जाएंगे. सिर्फ पार्टी के नेताओं से मिलकर उनकी नाराजगी दूर करेंगे. Amit Shah Gwalior Visit

Amit Shah Gwalior Visit
क्या गृह मंत्री अमित शाह साध पाएंगे नाराज गुटों को

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 1:54 PM IST

ग्वालियर।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी के दौरे पर हैं. वह उज्जैन, जबलपुर व इंदौर के दौरे कर चुके हैं. अब ग्वालियर आ रहे हैं. अमित शाह ग्वालियर-चंबल के आठ जिलों के पार्टी प्रमुखों की बैठक लेंगे. वह चुनाव को लेकर अब तक की गईं तैयारियों की जानकारी लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे और उसे अंतिम रूप भी देंगे. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री, चुनावों के लिए बनाए गए जिला संयोजक, विधानसभा संयोजक, प्रवासी प्रभारियों को बुलाया गया है.

मनाने की जिम्मेदारी होगी तय :बीजेपी सूत्रों का कहना है कि अमित शाह अंचल के नाराज नेताओ को मनाने की भी जिम्मेदारी तय करेंगे. क्योंकि पार्टी के पास फीडबैक है कि उम्मीदवार घोषित हो जाने के बावजूद कार्यकर्ता प्रचार अभियान के लिए घर से नहीं निकल रहे हैं. अमित शाह दोपहर विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से सिटी सेंटर स्थित होटल रेडिसन ब्ल्यू पहुंचेंगे. जहां ग्वालियर-चम्बल संभाग के संगठन से जुड़े पदाधिकारियों, नेताओं की बैठक लेंगे. इस दौरान वे कुछ लोगो के साथ वन टू वन भी करेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें..

जीत का मंत्र देंगे अमित शाह :गृह मंत्री अमित शाह कुछ नाराज और ऐसे नेताओं से भी बात कर सकते हैं जिन्हें टिकट नहीं दिया गया है. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा सहित अंचल के सभी घोषित प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. अमित शाह हर सीट का फीडबैक लेकर ग्वालियर पहुंच रहे हैं. बता दें कि ग्वालियर-चम्बल अंचल में 2018 में भाजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. यहां की 34 विधानसभा सीटों में से भाजपा सिर्फ 7 सीटें जीत सकी थी. कांग्रेस ने 26 सीटों पर जीत हासिल करके न केवल सबको चौंका दिया था बल्कि प्रदेश की 15 साल पुरानी भाजपा की मजबूत सरकार को भी हटा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details