ग्वालियर। शहर की महाराजपुरा पुलिस ने उस कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने मामूली विवाद के बाद अपने पड़ोसी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाकर उसे घायल कर दिया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने खुद को पत्रकार बताया था. महाराजपुरा पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.
पड़ोसी को गोली मारने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार - gwalior latest news
ग्वालियर में अपने पड़ोसी को गोली मारकर घायल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को पत्रकार बताकर लोगों को धमकाता भी था.
पड़ोसी को पिस्टल से गोली मारने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को एक मीडिया हाउस का पत्रकार बताकर लोगों को धमकाता है. सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि बीती रात महाराजपुरा थाने को सूचना मिली की दीनदयाल नगर केजीएल सेक्टर में गोली चली है. यहां रहने वाले अनिल सिंह को इसके पड़ोसी सुनिल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी है. घटना की जानकारी लगते ही अपनी टीम ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तर कर लिया है.