ग्वालियर।शहर में कोरोना को लेकर स्थिति फिलहाल नियंत्रित है. पूर्व में मिले दो कोरोना पॉजिटिव की तीसरी और दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. इस बीच रविवार की 26 और सोमवार की 21 रिपोर्ट भी निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
कोरोना संकटः ग्वालियर में स्थिति फिलहाल नियंत्रित, दो दिनों में सभी 47 टेस्ट निगेटिव - corona test reports come negative in Gwalior
ग्वालियर में फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्थिति कंट्रोल में है, पिछले दो दिनों में जांच के लिए गए सभी 47 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है.
चेतकपुरी में रहने वाले अभिषेक मिश्रा की तीसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और बीएसएफ अफसर अशोक कुमार की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संतोष जताया है और कहा है कि हम उनका बेहतर तरीके से इलाज कर सके हैं. उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई है. इस बीच शनिवार को बुखार और खांसी से दम तोड़ने वाले गोलू चौरसिया के पिता बबलू चौरसिया की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट सोमवार शाम तक नहीं आ सकी थी उसके मंगलवार तक आने की संभावना है.
मुरैना में कोरोना पॉजिटिव की संख्या एक दर्जन से ऊपर पहुंच जाने के बाद ग्वालियर में स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. लेकिन गनीमत यह है कि सोमवार को सभी 21 कोरोना टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं. इससे पहले रविवार को 26 कोरोना टेस्ट निगेटिव पाए गए थे. इनमें सीआरपीएफ के 5 जवानों के भी सैंपल शामिल हैं जिन्हें क्वॉरेंटाइन करके सिटी सेंटर क्षेत्र में रखा गया था.