मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, बाहरी पक्षियों पर रखी जा रही है नजर

मध्यप्रदेश के करीब 9 जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं, बर्ड फ्लू को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं ग्वालियर चिड़ियाघर में भी अलर्ट जारी है.

Alert issued for bird flu in Gwalior bird house
गांधी प्राणी उद्यान

By

Published : Jan 5, 2021, 5:18 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बाद बर्ड फ्लू कोहराम मचा दिया है. इसी बीच बर्ड फ्लू को लेकर ग्वालियर के चिड़ियाघर में अलर्ट जारी कर दिया है. कुछ दिन पहले राजस्थान के बाद इंदौर की डेली कॉलेज में बड़ी संख्या में कौवे मृत पाए गए हैं. जिनमें से कई में वायरस का संक्रमण पाया गया है. वहीं बर्ड फ्लू को देखते हुए ग्वालियर के चिड़ियाघर यानी ज़ू को आगे भी बंद रखने का फैसला लिया है.

चिड़ियाघर में अलर्ट

बर्ड फ्लू को लेकर जू में एहतियात भी बरतनी शुरू कर दी गए है. जबकि जनवरी में ही ग्वालियर जू को खोलने का निर्णय नगर निगम ने लिया था, लेकिन इंदौर में बर्ड फ्लू को देखते हुए ग्वालियर जू को खोलने का फैसला वापस ले लिया गया है. ग्वालियर चिड़ियाघर का डारेक्टर गौरव परिहार ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि ग्वालियर चिड़ियाघर पूरी तरह से अलर्ट पर है. चिड़ियाघर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

साथ ही बाहर से आने वाले पक्षियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं चिड़ियाघर के अंदर रहने वाले पशु पक्षियों को जारी नुमा चादरों से ढंक दिया गया है. साथ ही दिन में दो बार सेनिटाइज करने की व्यवस्था कर दी है.

बता दें 2016 में ग्वालियर के चिड़ियाघर में 20 से ज्यादा जलीय पक्षी स्टार्क की मौत वर्ल्ड फ्लू से हो गई थी. ऐसे में वही फ्लू को लेकर ग्वालियर का जू प्रबंधन खासी एहतियात बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details