ग्वालियर। शहर में डेंगू का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू, मलेरिया और मौसमी बीमारियों के बारे और बचाव के तरीके बताकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. जहां पर पिछले साल डेंगू और मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे. ऐसे इलाकों में स्वास्थ्य टीमें पहुंचकर मच्छरों की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय शुरू कर रही हैं.
ग्वालियर में डेंगू का अलर्ट, स्वास्थ विभाग की टीम घर घर जाकर कर रही डेंगू लार्वा नष्ट - Alert about Dengue in Gwalior
ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, मलेरिया और मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. वही विभाग की टीम बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को जागरूक कर रही हैं.
शहर में जगह-जगह सड़क निर्माण एवं सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिसके लिए गढ्ढें भी किए गए हैं. इस मौसम में डेंगू का खतरा अधिक होता है, क्योंकि तापमान 20 से 30 डिग्री के बीच होने पर डेंगू का लार्वा तेजी से पनपता है.
साथ ही शहर में खुदे हुए गढ्ढो के पानी में डेंगू का लार्वा पनपने सबसे ज्यादा खतरा है. ऐसे में इन गढ्ढो भरने की बात भी कही गई है. गौरतलब है कि डेंगू के कई संदिग्ध मरीज के सैंपल रोजाना जांच के लिए गजरा राजा मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार जिले में अकेले डेंगू के ही 1400 मरीज सामने आए थे जिनमें करीब दो दर्जन से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई थी.