ग्वालियर। शहर के लक्ष्मीबाई शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत पैरा एथलीट अजीत सिंह ने एक बार फिर ग्वालियर का नाम विश्व पटल पर स्थापित किया है. अजीत सिंह ने दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलीट चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो गेम में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. देश भर से कुल 23 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गए थे. जिसमें से 9 लोगों को मेडल मिले हैं. इस प्रतियोगिता में विश्व के सभी देशों से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
एक हाथ गंवाने के बाद भी अजीत सिंह ने वर्ल्ड पैरा एथलीट्स चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
पैरा एथलीट चैंपियनशिप में अजीत सिंह ने एक बार फिर ग्वालियर का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है. अजीत सिंह ने दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलीट चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो गेम में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
अजीत सिंह की ये सफलता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ साल पहले उन्होंने एक ट्रेन हादसे में अपना हाथ गंवा दिया था. बाद में अपने आत्मविश्वास के चलते हाथ की रिकवरी होने के बाद उन्होंने एक बार फिर जैवलिन थ्रो में हाथ आजमाना शुरू कर दिया.
अजीत सिंह का कहना है कि जिस तरीके से उनका ट्रायल रहा, उम्मीद थी कि गोल्ड मिलेगा, लेकिन कुछ इंजरी होने के चलते वो गोल्ड से चूक गए. फिर भी ब्रॉन्ज से भी वो खुश नजर आए. साथ ही उनका कहना है कि उनका अगला टारगेट टोक्यो में आयोजित 20-20 चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाना है.