मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयारोग्य में लगेगा एयर सेपरेशन प्लांट, हवा से तैयार होगी मरीजों के लिए ऑक्सीजन - gwalior corona case

इस प्लांट के लिए अमेरिका से 36 लाख रुपए की डिवाइस मंगवाई जाएगी, जो हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगी. प्लांट 1 मिनट में 370 लीटर ऑक्सीजन तैयार करेगा जो 200 बेड के लिए पर्याप्त होगी.

Air separation plant
एयर सेपरेशन प्लांट

By

Published : May 8, 2021, 6:26 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में सनफार्मा दवा कंपनी एक एयर सेपरेशन प्लांट लगा रहा है. इस प्लांट के लिए अमेरिका से 36 लाख रुपए की डिवाइस मंगवाई जाएगी, जो हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगी. प्लांट 1 मिनट में 370 लीटर ऑक्सीजन तैयार करेगा जो 200 बेड के लिए पर्याप्त होगी. सनफार्मा दवा कंपनी के इस प्लांट से आए दिन होने वाली ऑक्सीजन की परेशानी से राहत मिल सकेगी.

एयर सेपरेशन प्लांट

कोरोना की गांवों में दस्तक, शहडोल के सैंकड़ों गांवों में भय का माहौल

  • 15 दिनों में तैयार होगा प्लांट

इस प्लांट के निर्माण को लेकर कंपनी के जनरल मैनेजर बीके मिश्रा शनिवार को जयारोग्य अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्लांट लगाने के लिए जगह का चयन किया. अस्पताल में अगले 15 दिन में प्लांट लग कर तैयार होगा. इस प्लांट में लगी मशीन हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगी और ऑक्सीजन को सीधे पाइपलाइन के जरिए जयारोग्य अस्पताल के कोविड वार्डो तक पहुंचाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस प्लांट से ऑक्सीजन के सिलेंडर में भरे जाएंगे और उन्हें जरुरत पड़ने पर अन्य स्थानों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. वहीं, इस प्लांट को लेकर अस्पताल के अधीक्षक आर.के.एस. धाकड़ ने कहा कि कंपनी यह प्लांट मुफ्त में लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details