मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोराना कर्फ्यू का असर: हवा हुई साफ, वातावरण में पार्टिकुलेट मैटर का स्तर हुआ कम - MP latest news

शहर में करीब एक महीने से लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण हवा और वातावरण शुद्ध हो गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार सुधार आ रहा है.

Air purified in Gwalior
ग्वालियर में शुद्ध हुई हवा

By

Published : May 12, 2021, 2:15 PM IST

ग्वालियर। कोरोना कर्फ्यू के कारण भले ही आम लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन इससे हवा साफ हो गई है, जो मरीजों के लिए बेहद जरूरी है. कोरोना संक्रमण के कारण ग्वालियर में पिछले एक महीने से कर्फ्यू चल रहा है. यही कारण है कि पिछले एक महीने से वाहनों की संख्या बेहद कम हो गई है. इसके कारण हवा और वातावरण साफ हो गया है.

ग्वालियर में शुद्ध हुई हवा

हवा से तैयार होगा ऑक्सीजन, एयर सेपरेशन यूनिट से बचेगी कई जिंदगी

पर्यावरण विभाग के प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग वाहन लेकर नहीं निकल रहे हैं. कारखाने, फैक्ट्री सहित प्रदुषण फैलाने वाले ज्यादातर चीजें बंद हैं. इसी को लेकर ग्वालियर की हवा साफ हो गई है. हवा में पीएम 2.5 का स्तर सामान्य तौर पर साठ माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहता है, जो इस समय 40 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर आ रहा है. इसी तरह पीएम 10 का मानक, जहां 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहता है. वह इस समय 80 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रह गया है. इससे एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार सुधार आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details