ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित वायुसेना कर्मी पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने वायुसेना कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 6 सालों से कर्मी नाबालिग को प्रताड़ित कर रहा था. खास बात यह है कि वायुसेना कर्मी नाबालिग पिता का दोस्त है.नबालिग के पिता भी वायुसेना में पदस्थ हैं. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
पिता के दोस्त ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, वायुसेना कर्मी गिरफ्तार - वायुसेना कर्मी गिरफ्तार
ग्वालियर के वायु सेना में पदस्थ एक कर्मचारी ने अपने साथी कर्मचारी की नाबालिग बेटी के साथ की छेड़छाड़ की. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दअरसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटू पार्क स्थित वायुसेना के आवास में वायु सेना के कर्मचारी ने पड़ोस में रहने वाले वायु सेना में पदस्थ अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी. वह 6 सालों से उसको छेड़छाड़ कर प्रताड़ित करता आ रहा था. हद तो तब हो गई, जब उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
तभी बच्ची ने अपने साथ हुई इस हरकत के बारे में माता पिता को बताया. माता-पिता बच्ची को साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचे. जहां उन्होंने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने माता पिता की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी वायु सेनाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.