ग्वालियर।ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO) ने नई शिक्षा नीति के खिलाफ के.आर.जी महाविद्यालय के सामने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया. एआईडीएसओ का कहना है कि सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है. उससे जनवादी धर्मनिरपेक्ष और वैज्ञानिक शिक्षा पद्धति को खत्म करने की तैयारी है. इससे शिक्षा का बाजारीकरण, निजी करण व्यवसायीकरण और केंद्रीय कारण होगा.
नई शिक्षा नीति के खिलाफ AIDSO का प्रदर्शन, कहा- नई शिक्षा नीति से होगा बाजारीकरण - शिक्षा का बाजारीकरण
ग्वालियर में सोमवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO) ने नई शिक्षा नीति के खिलाफ कमला राजा कन्या महाविद्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
ग्वालियर में सोमवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) ने नई शिक्षा नीति के खिलाफ कमला राजा कन्या महाविद्यालय के सामने प्रदर्शन किया. एआईडीएसओ का कहना है कि देश का युवा वर्ग बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है.ऐसे में नई शिक्षा नीति से शिक्षा का बाजारीकरण, निजी करण व्यवसायीकरण और केंद्रीय कारण ही होगा. नई शिक्षा नीति को विनाशकारी शिक्षा नीति बताते हुए एआईडीएसओ ने कहा कि बिना व्यापक चर्चा के इस नीति को लागू किया गया है. सरकार इस नीति के माध्यम से शिक्षा के दायरे को संकुचित कर रही है और सिर्फ पैसे वालों के लिए ही शिक्षा नीति बनाई है. डीएसओ ने कहा है कि 26 नवंबर को केंद्रीय श्रम कानून के खिलाफ होने वाली देशव्यापी हड़ताल में भी सरकार का विरोध किया जाएगा.