मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के भारत बंद के आह्वान पर बोले कृषि मंत्री तोमर, कहा "किसानों से बातचीत के लिए तैयार है सरकार" - narendra singh tomar

किसानों को भारत बंद के आह्वान से एक दिन पहले केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बयान आया है. तोमर ने कहा कि "सरकार किसानों से बाचतीच को हमेशा तैयार है. किसान आंदोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत का रास्ता अपनाएं"

किसानों के भारत बंद के आह्वान पर बोले कृषि मंत्री तोमर
किसानों के भारत बंद के आह्वान पर बोले कृषि मंत्री तोमर

By

Published : Sep 26, 2021, 10:55 PM IST

ग्वालियर। किसान आंदोलन से जुड़े सवालों पर जवाब देने से बचते नजर आ रहे केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने रुख में फिर बदलाव किया और किसान यूनियन को फिर से बातचीत का न्योता दिया है. ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि आंदोलन और उनकी समस्याओं को लेकर सरकार संवेदनशील है. कृषि मंत्री का यह बयान किसान यूनियन के भारत बंद के आह्वान के एक दिन पहले आया है.

किसानों के भारत बंद के आह्वान पर बोले कृषि मंत्री तोमर

"सरकार किसानों से बाचतीच को तैयार है"

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि "सरकार किसान यूनियन के साथ हर समय बातचीत के लिए तैयार है. पहले भी कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इसके अलावा आगे भी किसानों की आपत्तियों पर सरकार पुनर्विचार करने के लिए तैयार है. किसान आंदोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत का रास्ता अपनाएं." किसान आंदोलन से जुड़े संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है. इसे राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलने पर बोलते हुए तोमर ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला हो सकता है. लेकिन किसानों के आंदोलन को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए.

भारत बंद! MP के ग्वालियर-चंबल अंचल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, जानिए क्या रहेगा बंद, क्या रहेगा खुला

दोपहर में सवाल टाला, शाम को दिया जवाब

तोमर ने कहा कि "सरकार इस मामले में संवेदनशील है और वह किसानों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है." इससे पहले रविवार दोपहर को ही सीआईआई के एक कार्यक्रम में कृषि आंदोलन से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने पल्ला झाड़ते हुए कहा था "छोड़ो यार". लेकिन कृषि महाविद्यालय में डिप्लोमा इंजीनियर्स के हीरक जयंती समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि किसानों द्वारा बताई गई आपत्तियों पर सरकार विचार करने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details