ग्वालियर। एक दिवसीय दौरे पर कृषि मंत्री कमल पटेल ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने किसान कर्ज माफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ ने दो लाख तक की कर्जमाफी के लिए दस्तखत तो कर दिए, लेकिन उन्होंने बजट में प्रावधान नहीं दिया. ऐसे में कमलनाथ ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है, जिसके लिए उनके खिलाफ किसान एफआईआर कराएं.
कमल पटेल ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान कभी नहीं कहा कि वे किसानों का कर्ज माफ करेंगे और हम क्यों करें. किसान हमसे नहीं कांग्रेस से पूछ रहा है. साथ ही कमलनाथ सरकार ने सोसायटियों का गला घोटने का काम किया था, सोसाइटियां डिफाल्टर हो गई थी, किसानों को खाद, बीज नहीं दे पा रही थी, उन सोसायटियों को फिर से जिंदा करने के लिए शिवराज सरकार ने 800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है.