ग्वालियर।कृषि महाविद्यालय के छात्रों का विरोध प्रदर्शन 38वें दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को एग्रीकल्चर कॉलेज के गेट पर नाराज छात्रों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांकेतिक फांसी दी. तीन छात्र इन नेताओं की फोटो लगाकर गेट के पास खड़े हुए थे. जिनके गले में रस्सी का फंदा लगाए कुर्सी पर एक लड़का खड़ा था. सीएम के पुतले को फांसी देने का कार्यक्रम को गृह विभाग ने पुलिस के पास पहले ही पहुंचा दिया था. इसलिए पुलिस बल 11:30 बजे से कॉलेज के गेट पर तैनात था.
- कॉलेज के गेट पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
छात्र गेट के बाहर आम रोड पर इन नेताओं को सांकेतिक रूप से फांसी देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें कॉलेज परिसर के अंदर जाने को कहा. छात्र कॉलेज के गेट पर अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो गए. नेताओं को फांसी देने के बाद छात्रों ने व्यापम घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.