मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

26वें दिन भी जारी कृषि छात्रों का आंदोलन, कॉलेज के सामने फूका टायर - Leaked Question Paper

ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों का आंदोलन 26वें दिन भी जारी है. व्यापम घोटाले में हुई गड़बड़ी को उजागर करने की मांग को लेकर यह छात्र लंबे अरसे से आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन के दौरान उन्हें सिर्फ सरकार की ओर से जांच का भरोसा मिला है, लेकिन छात्र इसकी समय सीमा के भीतर न्यायिक जांच चाहते हैं.

छात्रों ने कॉलेज के सामने फूका टायर
छात्रों ने कॉलेज के सामने फूका टायर

By

Published : Mar 15, 2021, 5:24 PM IST

ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के छात्र पिछले 26 दिनों से हड़ताल पर हैं. इन छात्रों ने 11 और 12 फरवरी को हुई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और कृषि ग्रामीण विस्तार अधिकारी की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि कुछ लोगों को पैसे के दम पर प्रश्न पत्र लीक कराया गया. जो लोग पढ़ने लिखने में सामान्य छात्र थे, वो इस प्रतियोगी परीक्षा में टॉप रेंक में आए हैं. जबकि पढ़ने लिखने वाले छात्र 200 में से 150 अंक ही पा सके.

छात्रों ने कॉलेज के सामने फूका टायर

कथित रूप से टॉपर छात्र 185 से 195 नंबर तक लाने में भी सफल हुए हैं और इसलिए उन्होंने ग्वालियर के चंबल संभाग के करीब 20 छात्रों की संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार से जांच की मांग की है.

आ रहे हैं 'साइबर योद्धा': 'बयानवीरों' की होगी घेराबंदी

सरकार ने ज्ञापन के जरिए हुई इन परीक्षाओं की जांच कराने का भरोसा दिया है, लेकिन इसके लिए समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. छात्र सोमवार को कॉलेज के सामने जुटे और उन्होंने टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details