ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के छात्र पिछले 26 दिनों से हड़ताल पर हैं. इन छात्रों ने 11 और 12 फरवरी को हुई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और कृषि ग्रामीण विस्तार अधिकारी की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि कुछ लोगों को पैसे के दम पर प्रश्न पत्र लीक कराया गया. जो लोग पढ़ने लिखने में सामान्य छात्र थे, वो इस प्रतियोगी परीक्षा में टॉप रेंक में आए हैं. जबकि पढ़ने लिखने वाले छात्र 200 में से 150 अंक ही पा सके.
कथित रूप से टॉपर छात्र 185 से 195 नंबर तक लाने में भी सफल हुए हैं और इसलिए उन्होंने ग्वालियर के चंबल संभाग के करीब 20 छात्रों की संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार से जांच की मांग की है.