ग्वालियर :राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, वैज्ञानिक और तकनीकी संवर्ग के कर्मचारियों ने हड़ताल के 13वें दिन विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हवन किया. इस हवन के पीछे कृषि अधिकारियों का मानना है कि इससे विश्वविद्यालय के अंदर बैठे कुलपति और कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों को भगवान सद्बुद्धि देगा और उनकी मांगें मानने के लिए प्रेरणा मिलेगी.
11 जनवरी से आंदोलन जारी
दरअसल अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक वैज्ञानिक और तकनीकी संवर्ग के अधिकारी 11 जनवरी से आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने पहले एक सप्ताह तक काली पट्टी बांधकर काम किया. बाद में उन्होंने 17 जनवरी से विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम जारी रखा हुआ है.
हवन किया गया आयोजित
इस दौरान विधि विधान से हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के अधिकारी और तकनीकी संवर्ग के लोग सातवां वेतनमान देने और पदोन्नति अविलंब शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. प्रदेश के 5 कृषि महाविद्यालय और 13 अनुसंधान केंद्रों पर आंदोलन पिछले 11 जनवरी से शुरू हुआ था. 5 दिनों तक कृषि प्राध्यापकों और वैज्ञानिकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया था. लेकिन अब वे अनिश्चितकालीन धरने पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.