ग्वालियर। इंदरगंज थाना इलाके निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कांग्रेस नेत्री ने कार्यकर्ता अंकित चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है.
कांग्रेस नेत्री ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज - क्राइम न्यूज
ग्वालियर में कांग्रेस नेत्री की शिकायत पर इंदरगंज पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला ने कार्यकर्ता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
कांग्रेसी नेत्री का आरोप है कि आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ता उनके मोबाइल पर अश्लील और आपत्तिजनक बातें करता था.उन्होंने कहा कि आवेदन देने के बाद पुलिस ने आरोपी कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल इंदरगंज थाना पुलिस ने गोला का मंदिर निवासी अंकित चौहान पर आरोप है कि 40 वर्षीय विवाहिता पार्टी की ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री को आए दिन मोबाइल पर अश्लील और आपत्तिजनक बातें करता था.
इसे लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ. कई बार समझाने के बावजूद भी वो दूसरे मोबाइल से आपत्तिजनक बातें लिखकर भेजता रहता था. कांग्रेस कार्यकर्ता से परेशान होकर कांग्रेस की वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेत्री ने इंदरगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया. उसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.