ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है. कोरोना मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर के सरकारी और निजी अस्पतालों में शुक्रवार रात ऑक्सीजन खत्म होने से हाहाकार मच गया और ऑक्सीजन की कमी से 2 मरीजों की जान चली गई. मरीजों के परिजनों को जब अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की जाने वाली जगह का पता चला तो उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचकर ऑक्सीजन सिंलेंडर लूटना शुरू कर दिया. मामले की खबर मिलने पर एसपी अमित सांघी पुलिस टीम के साथ ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचे और पुलिस सुरक्षा में लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई की गई.
- ऑक्सीजन प्लांट पर सिलेंडर लूटने की कोशिश
दरअसल, शुक्रवार देर रात मरीजों के परिजनों को जब यह पता लगा था कि अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस खत्म होने वाली है, जिसके बाद मरीजों के परिजन ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंच गए और ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने लगे. लोगों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई, लोग आपस में सिलेंडरों के लिए धक्का मुक्की करने लगे. अस्पतालों में फैली इस अफरातफरी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है.