ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी मछली मंडी इलाके में किन्नर समाज के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. एक गुट का आरोप है कि मुरैना से आए साबिर उर्फ बेबी किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया है. यह हमला उस समय किया गया जब पीड़ित किन्नर अपने गुरु साधना को देखकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान किन्नरों के बीच पत्थर और ईंट जमकर चले.
इलाकों को लेकर लड़ाई
आरोप यह भी है कि बेबी किन्नर ने अपने समर्थक अमन पंडित के साथ मिलकर उनपर गोली भी चलाई. जिससे एक व्यक्ति घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित किन्नरों का आरोप है कि वह ग्वालियर में कई सालों से अपने गुरु की गद्दी को संभाले हुए है और अपने क्षेत्र में शुभ कार्यों में लोगों के यहां भेंट मांगने जाते हैं. लेकिन मुरैना का साबिर उर्फ बेबी किन्नर अपने साथियों के साथ यहां पिछले 2 साल से घमासान मचाए हुए हैं.