मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हे भगवान ! गैंगरेप की शिकायत दर्ज करने में पुलिस को लग गए 14 महीने - ग्वालियर गैंगरेप केस

ग्वालियर में 14 महीने बाद गैंगरेप पीड़िता की FIR पुलिस ने दर्ज की है. महिला की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. जानिए पूरी खबर

after-14-months-in-gwalior-a-complaint-of-woman-rape-was-filed
महिला से गैंगरेप पर 14 महीने बाद शिकायत दर्ज

By

Published : Jan 22, 2021, 8:44 PM IST

ग्वालियर :ठेकेदार और उसके दोस्तों द्वारा महिला से गैंगरेप करने के 14 महीने बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पड़ोसी महिला को अकेला देखकर एक ठेकेदार सहित उसके दोस्तों ने मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने महिला को धमकाया कि अगर किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे. मामले की शिकायत लेकर जब महिला मुरार थाना पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिस पर महिला ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की. तब जाकर पुलिस ने 14 महीने के बाद गैंगरेप का मामला दर्ज किया.

2019 में महिला से हुआ था गैंगरेप

दरअसल मामला 2019 का मुरार थाना क्षेत्र का है. 40 वर्षीय महिला के पति की मौत हो चुकी है. ऐसे में महिला को अकेला देखकर पास ही रहने वाले लल्लू ठेकेदार, कृष्ण पचौरी, नारायण सिंह गुर्जर और नरेश यादव उसके घर आ धमके और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गैंगरेप किया.

आरोपियों ने दी थी महिला को धमकी

वारदात के बाद आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसे और उसके बच्चे को जान से मार देंगे. वारदात की शिकार पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन तब पुलिस ने महिला की बात तक नहीं सुनीं. 2019 से पीड़िता मामले की शिकायत कर रही थी. लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई सुनवाई नही की. जिस पर महिला द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की गई और 14 महीने के बाद पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details