मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवाजी यूनिवर्सिटी के इन कोर्सों के लिए अब नहीं होगा इंट्रेंस एग्जाम, मेरिट के आधार पर मिलेगा एडमिशन

कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है. छात्रों को यूनिवर्सिटी में मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

Jiwaji University Gwalior
जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर

By

Published : Jul 31, 2020, 6:06 PM IST

ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय में इस बार विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है. अब सिर्फ छात्रों की मेरिट के आधार पर यहां संचालित विभिन्न कोस में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाएंगे. हालांकि उच्च शिक्षा विभाग से फिलहाल एडमिशन की प्रक्रिया के स्वरूप पर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन कोविड-19 के चलते प्रवेश परीक्षा इस बार टलने के आसार हैं.

इस बार छात्रों को जीवाजी यूनिवर्सिटी में मेरिट के आधार पर मिलेगा एडमिशन

पता चला है कि जीवाजी विश्वविद्यालय में आठ कोर्सेज में एमबीए एंट्रेंस एग्जाम होते थे. इसी तरह बीएएलएलबी और बीकॉम एलएलबी के लिए भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती थी. उधर एमएससी के तीन पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश परीक्षा निर्धारित रहती थी, लेकिन इस बार प्रवेश परीक्षाएं नहीं होंगी, सिर्फ मेरिट आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा.

इस मामले में जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता शुक्ला का कहना है कि छात्रों का नुकसान किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी में संचालित कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुछ रिजल्ट बाकी रह गए हैं. जिन्हें जल्द घोषित करने की कोशिश की जा रही है. कुलपति ने कहा कि छात्रों का नुकसान रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि उनकी साल पर कोई असर ना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details