ग्वालियर। मिलावट के एक पुराने मामले में जेल गए ग्वालियर शहर के डेयरी संचालक उमेश सिंह रावत की डेरी के दो और सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है. जांच रिर्पोट के मुताबिक जांच में मिलावट की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन उमेश सिंह रावत की संपत्ति की जांच कर उसकी नियमानुसार संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुट गया है.
मामले पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बताया कि उमेश सिंह रावत पर रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. इस दौरान 27 जुलाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उम्मेद सिंह रावत की बाबा डेरी से नमूने की भी जांच रिर्पोट आ गई है.