मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर की हवा हो रही जहरीली, प्रशासन उठाने जा रहा है सख्त कदम - संभागीय आयुक्त ने परिवहन अधिकारी

ग्वालियर में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर अब प्रशासन चिंतित है और इसे कम करने के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है.

जहरीली होती जा रही हवा

By

Published : Nov 16, 2019, 11:11 PM IST

ग्वालियर। शहर की हवा दिनों दिन प्रदूषित होती जा रही है, लिहाजा प्रशासन अब कुछ ऐसे कदम उठाने जा रहा है, जिनसे प्रदूषण पर आंशिक तौर पर कुछ रोक लगेगी. इसके तहत शहर से जल्द ही डीजल टेंपो बाहर किए जाएंगे उन्हें हर हालत में अपना वाहन सीएनजी में कन्वर्ट कराना होगा.

जहरीली होती जा रही हवा


शहर में बदहाल सड़कें और उन पर हो रहे निर्माण को लेकर जबरदस्त तरीके से हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है, वहीं गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कें भी लोगों के लिए मुसीबत बन रही हैं, रही सही कसर वाहनों से फैल रहा प्रदूषण है, जिसके कारण हवा में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है, इसी के चलते जिला प्रशासन अब प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ा कदम उठाने जा रहा है.


संभागीय आयुक्त ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की पड़ताल करें और जल्द से जल्द उन्हें शहर से बाहर का रास्ता दिखाएं, उन्होंने ऐसे वाहन मालिकों को अपना वाहन सीएनजी में कन्वर्ट कराने के लिए भी कहा है. यदि सीएनजी वाहन चलेंगे तो प्रदूषण नहीं होगा, इसलिए टेंपो डीजल बाहर करके सीएनजी वाहनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और सड़कों के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित कर उन्हें जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details