ग्वालियर। शहर में मंदिर की आड़ में मेला प्राधिकरण की करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा कर लोगों ने बाउंड्री बनाकर पक्के मकान बना लिए, जिसे लेकर आज प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. बुलडोजर की मदद से बाउंड्री और पक्के मकानों को तोड़ा गया.
दरसअल, बीते दिनों मेला प्राधिकरण के अधिकारियों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि आसमानी माता मंदिर के पास मेला प्राधिकरण के एक हेक्टेयर अधिपत्य वाली सर्वे क्रमांक 1857, 1858 और 1885 की जमीन हैं. इस जमीन पर लोगों ने रातों-रात मंदिर की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया. अतिक्रमणकारी मुन्ना इंदौरिया, बृज किशोर सोलंकी और सीताराम मौर्य ने तीन मंजिला पक्का मकान निर्माण कर लिया. साथ ही मकान के पास बाउंड्री बना ली.
मंदिर की आड़ में बनाया तीन मंजिला मकान, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर - Nodal Officer Ashish Tiwari
ग्वालियर शहर में मंदिर की आड़ में मेला प्राधिकरण की करोड़ों की जमीन पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मकानों को जमींदोज कर दिया.
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया
शिकायत मिलने के बाद आज एंटी माफिया के नोडल अधिकारी आशीष तिवारी के निर्देश पर एसडीएम अनिल बनवारी ने कार्रवाई की. राजस्व और नगर निगम अमला मौके पर जा पहुंचा, जिसके बाद मेला प्राधिकरण की जमीन से अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया. इस जमीन की कीमत शासकीय गाइडलाइन के अनुसार 5 करोड़ रुपये है.