ग्वालियर। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जिले में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, ताकि सामाजिक सौहार्द न बिगड़े. वहीं सोशल मीडिया पर गलत प्रचार और अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.
अयोध्या फैसले के बाद जिले में अलर्ट मोड पर प्रशासन, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर - Administration in alert mode
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. विवादित भूमि हिंदू पक्ष (रामलला) को देने का निर्णय सुनाया गया है, वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है. अब फैसले के बाद इसी के मद्देनजर ग्वालियर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
अलर्ट मोड पर प्रशासन
प्रशासन का कहना है कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है, किसी भी तरह से शहर की शांति-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.