ग्वालियर। झारखंड के धनंजय मांझी अपनी गर्भवती पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर ग्वालियर पेपर दिलाने लेकर आए थे. जिसके बाद उनकी मदद के लिए लोग आगे आने लगे हैं. ईटीवी भारत द्वारा चलाई गई दंपति की खबर जैसे-जैसे लोगों के पास पहुंच रही है, वैसे ही लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इस दंपति से संपर्क किया और खर्चे के लिए 5 हजार रुपए का चेक दिया है. साथ ही इनको हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है. वहीं शहर के कई समाजसेवी ऐसे हैं जो इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.