ग्वालियर। जिला प्रशासन की घोषणा के बाद भी सस्ती दर पर लोगों को प्याज नहीं मिल रही है. प्रशासन की पहल पर व्यापारियों ने रियायती दर पर प्याज की बिक्री शुरू की है. लक्ष्मीगंज मंडी में पहले दिन लगभग 1 हजार किलो प्याज बेची गई. इन दिनों प्याज की कीमतें आसमान छू रहीं हैं.
प्रशासन ने सस्ती प्याज नहीं दी, व्यापारी खुद बेच रहे कम दामों पर प्याज - Customers get cheap onion at the initiative of traders
ग्वालियर में प्याज व्यापारियों ने मानवता दिखाते हुए ग्राहकों को सस्ती दर पर प्याज बेच रहे हैं. जिला प्रशासन ने वादा किया था कि ग्राहकों को सस्ती दर पर प्याज मिलेगी, लेकिन अभी तक अमल नहीं किया गया. व्यापारियों की इस पहल का प्रशासन और ग्राहकों ने सराहना की है.
![प्रशासन ने सस्ती प्याज नहीं दी, व्यापारी खुद बेच रहे कम दामों पर प्याज Traders reduced onion prices](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5287642-thumbnail-3x2-img.jpg)
व्यापारियों ने प्याज के भाव कम किए
व्यापारियों ने प्याज के भाव कम किए
प्रशासन ने घोषणा की थी कि विदेश से आयात प्याज बेचने के लिए सरकार स्टॉल लगाएगी लेकिन अभी तक सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है. कुछ व्यापारियों ने इंसानियत के तौर पर ये काम किया है.ग्राहकों को 40 से 60 रूपये प्रतिकिलो की प्याज लोगों को दी जा रही है, जबकि बाजार भाव 100 रूपये तक हैं. ग्राहकों और प्रशासन ने व्यापारियों की इस पहल की तारीफ की है.