ग्वालियर। शहर के झांसी रोड इलाके में करीब 47 बीघा बड़े भू-भाग पर प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई की. दो जेसीबी मशीनों को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन का अमला देव नगर स्थित इस इलाके में पहुंच गया था. यहां करीब 2 सैकड़ा कच्चे-पक्के झोपड़ पट्टी थे, जिन्हें प्रशासन ने 4 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद जमींदोज कर दिया. यह इलाका झांसी रोड थाने के सामने पारस विहार कॉलोनी से लगा हुआ है. जिला प्रशासन के मुताबिक इस जमीन को लीज कभी कैंसर अस्पताल संचालित करने वाली संस्था जन विकास न्यास को दी गई थी.
प्रशासन ने 200 मकानों पर चलाया बुलडोजर - ग्वालियर अतिक्रमण
ग्वालियर में प्रशासन ने 4 घंटे तक कार्रवाई कर 200 मकानों को जमीदोज किया.जिला प्रशासन के मुताबिक इस जमीन को लीज कभी कैंसर अस्पताल संचालित करने वाली संस्था जन विकास न्यास को दी गई थी.
लीज समाप्त होने के बाद प्रशासन ने इस जमीन को खाली कराने की कार्रवाई की है. प्रशासन ने जमीन पर अतिक्रमण को रोकने के मकसद से यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि यहां मजदूर और गरीब तबके के लोग रह रहे थे, उनके आशियाने जब मशीनों से बनाए गए तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. प्रशासन ने मात्र आधे घंटे का समय इन लोगों को अपने झोपड़ पट्टी खाली करने के लिए स्थानीय लोगों को दिया था.
इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी मशीनों और नगर निगम के अमले के भारी-भरकम हथोड़ों से यह अतिक्रमण हटा दिये. प्रशासन का कहना है कि यहां अब बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी. जिससे भविष्य में कोई खाली पड़ी जमीन पर कब्जा नहीं कर सके. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि बड़े-बड़े अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, उन जैसे गरीब और मजदूरों के कच्चे पक्के आशियाने गिराकर प्रशासन झूठी वाहवाही लूट रहा है. इस मामले में किसी ने आगे आकर मुंह नहीं खोला, लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि उनके पास जमीन के संबंध में कोई भी कागजात नहीं है. सब लोग एक दूसरे को देख कर जमीन घेरने में जुटे हुए थे.