ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार में अवैध रूप से संचालित हो रहे सीबी गेस्ट हाउस के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है, गेस्ट हाउस के नाम से संचालित इस संस्थान की कलेक्ट्रर अनुराग चौधरी से जनसुनवाई में शिकायत हुई थी, बताया गया है कि गेस्ट हाउस में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थी.
जनसुनवाई में गेस्ट हाउस की शिकायत, अधिकारियों ने की छापेमारी - सीबी गेस्ट हाउस पर छापा
ग्वालियर शहर में पुलिस व प्रशासन ने सीबी गेस्ट हाउस पर छापेमारी की है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जहां अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थी.
![जनसुनवाई में गेस्ट हाउस की शिकायत, अधिकारियों ने की छापेमारी CB guest house raided](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6115659-thumbnail-3x2-img.jpg)
गेस्ट हाउस पर हुई छापामार कार्रवाई
गेस्ट हाउस पर हुई छापामार कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने गेस्ट हाउस की शिकायत कलेक्टर से की थी, जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने सीबी रेसिडेंसी के दस्तावेजों की पड़ताल के साथ होटल के कमरों की भी तलाशी ली. इस दौरान एक्साइज विभाग के कर्मचारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे. इस गेस्ट हाउस में 3 दिनों से हरियाणा की एक बारात भी रुकी हुई थी.
Last Updated : Feb 18, 2020, 6:34 PM IST