ग्वालियर। शहर में अवैध रूप से बने शराब के गोदाम पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की, जहां अधिकारीयों को भारी मात्रा में शराब रखी मिली है. आशीर्वाद मैरिज गार्डन के अंदर शराब का अवैध कारोबार चल रहा था, ये गोदाम शराब कारोबारी लल्ला शिवहरे का बताया जा रहा है, जिस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
अवैध गोदाम से 371 पेटी शराब बरामद, कई महंगे ब्रांड भी शामिल - raids on illegal liquor warehouse in gwalior
ग्वालियर शहर में अवैध रूप से बने शराब के गोदाम पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 371 पेटी शराब बरामद किया है.
शराब के गोदाम पर छापामार कार्रवाई
कलेक्टर अनुराग चौधरी को सूचना मिली थी कि हजीरा चौराहे के पास स्थित आशीर्वाद मैरिज गार्डन के अंदर एक शराब का गोदाम अवैध रूप से बना हुआ है. कलेक्टर ने आबकारी सहित प्रशासन के अधिकारियों की मदद से गोदाम पर छापेमारी की.
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को महंगी ब्रांड की शराब रखी मिली है, जिसमें 371 पेटियों में शराब की बोतल रखी थी, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया गया है.
Last Updated : Feb 20, 2020, 9:28 PM IST