ग्वालियर। शहर में भू-माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल ने भी आग में घी डालने का काम किया है. गोयल ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई के बहाने वसूली करने का आरोप लगाया है.
भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक ने उठाये सवाल, वसूली करने का लगाया आरोप - जयवर्धन सिंह को लिखा पत्र
ग्वालियर में भू-माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक ने ही सवालिया खड़े कर दिये हैं. विधायक मुन्नालाल गोयल ने अधिकारियों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
दरअसल, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कल तक बीजेपी आरोप लगा रही थी. वहीं आज कांग्रेस विधायक ने ही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया हैं. ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने नगरीय प्रशासन मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि, जब यह भू-माफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे थे, तब अधिकारियों ने क्यों कार्रवाई नहीं की. साथ ही उन्होंने आरोप लगाए हैं कि कार्रवाई से बचने के लिए अधिकारियों की चौथ वसूली भी शुरू हो गई है.
विधायक द्वारा लिखे गए पत्र को कांग्रेसी नेता नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस मामले में बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि, ग्वालियर में की जा रही इन कार्रवाईयों का फीडबैक गलत आ रहा है. साथ ही कहा कि, सीएम कमलनाथ ने स्पष्ट किया है कि, यह कार्रवाई केवल भू माफिया के लिए है. इसमें किसी भी गरीब और जमीन के वैधानिक मालिक को कोई परेशानी नहीं होगी.