मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेन स्नेचर को 'ठोको', आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाओः ADGP - ADGP राजाबाबू सिंह ग्वालियर दौरे पर

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच की टीम को सम्मानित करने पहुंचे ADGP राजा बाबू सिंह ने पुलिस को चेन स्नेचर को ठोकने की खुली छूट दे डाली, साथ ही ऐसा करने वाले पुलिसकर्मी को पुरस्कार के साथ ही ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन करने का भी एलान किया है.

ADGP ने पुलिसवालों से कहा- चेन स्नैचर को 'ठोक' दो

By

Published : Oct 30, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 12:48 PM IST

ग्वालियर। ADGP राजा बाबू सिंह ने मंगलवार को ग्वालियर शहर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने पिछले डेढ़ साल में शहर में हुई चार बड़ी लूट की वारदात का खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को सम्मानित भी किया था. मीटिंग के दौरान उन्होंने पुलिस को चेन स्नेचर्स को 'ठोकने' की छूट दे दी. ADGP ने कहा कि पुलिस का अगला टारगेट चेन स्नेचर हैं. स्नेचर को 'ठोकने' वाले पुलिसकर्मी इनाम के साथ आउट ऑफ टर्न प्रमोट भी किए जाएंगे.

चेन स्नेचर को 'ठोको'

राजा बाबू सिंह ने क्राइम ब्रांच से कहा कि शहर में जैसे ही चेन स्नेचिंग की कोई वारदात हो, फौरन इलाके की नाकेबंदी करें. चेन झपटमारों का पीछा करें और पकड़कर धुलाई करें. ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने वाले स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा. चेन स्नेचर पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं, ऐसे में ADGP का बयान चर्चा का विषय बन गया है.

राजा बाबू के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं, लेकिन जब बाद में उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल लगातार बंद आता रहा. पुलिस की भाषा में ठोकने का मतलब एनकाउंटर समझा जाता है, इसलिए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 30, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details