ग्वालियर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा में होने वाली उपचुनाव का प्रचार प्रसार आज पूरी तरह से थम चुका है. यही वजह है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी. ग्वालियर के दंगल में आखिरी समय में बीजेपी के दिग्गजों के साथ बॉलीवुड के दो अभिनेता भी कूद पड़े और बीजेपी के लिए वोट मांगे. खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता उमेश पांडे और राजपाल यादव भी बीजेपी के लिए वोट मांगते नजर आए. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता उमेश पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी प्रचार नया अनुभव
अभिनेता उमेश पांडे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, मेरे लिए ग्रामीण चुनाव में शामिल होने का ये पहला अनुभव है. हम उत्तराखंड में थे, लेकिन अचानक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बुलावा आया और हम यहां चले आए. यहां पर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. यहां लोग सड़कों पर उतर आए हैं, इससे साबित होता है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस अंचल के ही नहीं बल्कि देश के बड़े नेताओं में शुमार हैं. हमारा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बहुत पुराना रिश्ता है. आज हम बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं.