ग्वालियर। जिले में टोटल लॉकडाउन के कारण आज दूध-ब्रेड, मेडिकल सहित जरूरी सामानों को छोड़कर पूरा बाजार बंद है. शनिवार को ADM किशोर कान्याल ने जिले में धारा 144 लागू करते हुए आदेश जारी किया है. जिसके तहत दूध, ब्रेड, अंडा, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और धार्मिक स्थल सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुले रहे. आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी आदेश का पालन नहीं करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
शनिवार-रविवार को प्रशासन ने अपने स्तर पर दो दिन का लॉकडाउन और उसके बाद फिर सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन का आदेश जारी किया था, इस बीच लॉकडाउन की तस्वीर कुछ खास नजर नहीं आई. लोग सड़क पर वाहनों से आते जाते दिखे तो कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ने लगीं. ऐसे में प्रशासन ने सख्ती से आदेश का पालन कराने का आदेश दिया है. ये लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लागू होने के कारण इस बार प्रशासन पिछली बार की तुलना में ज्यादा सख्त नजर आ रहा है.