मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यातायात पुलिस नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों पर की कार्रवाई - Traffic Police Gwalior

ग्वालियर में यातायात पुलिस नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की. ऐसे में वाहनों के शीशों पर लगे काली फिल्म को हटया गया साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों पर भी कार्रवाई की गई.

Breaking News

By

Published : Feb 22, 2021, 11:44 AM IST

ग्वालियर। शहर की यातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है. इस दौरान कार में लगी काली फिल्म, अलग-अलग डिजाइन की नंबर प्लेट और ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई की गई है. ऐसे वाहनों के चालन काटने के बाद चालकों को समझाइश दी गई. पुलिस का मानना की बदमाश कारों में काली फिल्म लगाकर वारदात को अंजाम देते है. वहीं पुलिस वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी.

नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्रवाई

दअरसल शहर के फूलबाग चौराहे पर यातायात पुलिस के डीएसपी नरेश अनोटिया ने अपनी टीम के साथ चौराहे पर पहुंचकर चेकिंग कर उन लोगों पर कार्रवाई की जो लोग कार में काली फिल्म लगाकर चल रहे थे. उन कारों को रोका जिनमें काली फिल्म चढ़ी हुई थी, काली फिल्मों को उतारा गया. ऐसे करीब आधा दर्जन वाहन रोके गए जिनमें काली फिल्म लगी हुई थी. वही कई बाइक चालकों को भी कार्रवाई की जो नंबर प्लेट अलग-अलग डिजाइन के लगाकर चल रहे थे. साथ ही उन वाहनों को भी रोका गया जो ओवरलोड लेकर सड़कों पर चल रहे थे. ऐसे में करीब ऐसे 1 दर्जन से अधिक वाहन रोके गए और उनके खिलाफ ₹500 की चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी गई कि वहां दोबारा इस तरह का कार्य ना करें अन्यथा उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यातायात डीएसपी का कहना था कि कारों में काली फिल्म चढ़ाकर चलने वाले की पहचान नहीं हो पाती है क्योंकि अंदर कौन बैठा है वह इसका पता नहीं चल पाता है और ऐसे लोग थी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ऐसे लोगों पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर यातायात टीम कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस ने ऐसे वाहनों पर निरंतर कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details