ग्वालियर। अवैध शराब के तीन अलग-अलग ठिकानों पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. जहां हजारों लीटर गुडलाहन मिला है. जिसे मौके पर ही आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया. वही 120 लीटर कच्ची शराब, दो हाथ भट्टी और शराब बनाने का सामान भी जब्त किया गया है. लेकिन इस कार्रवाई से पहले शराब माफिया अबकारी विभाग की टीम को देखकर फरार हो गए. वहीं आबकारी विभाग फरार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है.
अवैध शराब के 3 अड्डों पर कार्रवाई, लाखों की कच्ची शराब बरामद
ग्वालियर में अवैध शराब के तीन अलग-अलग ठिकानों पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. जहां हजारों लीटर गुडलाहन मिला है. जिसे मौके पर ही आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया.
3 लाख की कच्ची शराब जब्त
ग्वालियर आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिल रही थी कि घाटीगांव, नयागांव और बेला की बावड़ी के पास शराब माफिया अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहे हैं. सूचना मिलने पर आबकारी विभाग ने संभागीय उड़नदस्ता और जिला उड़नदस्ता टीम को तैयार कर तीनों अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. जहां टीम को देख शराब माफिया फरार हो गए. लेकिन इस कार्रवाई में 5700 लीटर गुडलाहन सीमेंट की टंकी में और गड्ढों में भरा मिला. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं 120 लीटर अवैध कच्ची शराब गड्ढों में छुपाकर रखी गई थी जिसे आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया है. इसकी कीमत करीब 3 लाख से अधिक आंकी गई है. वहीं टीम को मौके पर जलती हुई 2 हाथ भट्टी मिली साथ ही अवैध शराब बनाने का सामान भी जब्च कर लिया गया है. फिलहाल फरार शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग 8 प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.