मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: अधिक प्रदूषण फैला रहे 13 वाहनों पर कार्रवाई - Gwalior

ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर प्रदूषण विभाग, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहनों से निकलने वाले धुएं की जांच कर 13 वाहनों पर चालानी कार्रवाईकी है.

Gwalior
वाहनों से प्रदूषण

By

Published : Jan 5, 2021, 5:38 PM IST

ग्वालियर। शहर में सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों से निकलने वाले धुंए को लेकर तीन विभागों के अधिकारियों ने एक साथ कार्रवाई की है. जहां 36 से अधिक वाहनों से निकलने वाले धुएं की जांच करने पर 12 से अधिक वाहन फेल पाए गए, जिनके खिलाफ चालन काटकर कार्रवाई की गई.

वाहनों से प्रदूषण

दअरसल मंगलवार की सुबह शहर के फूलबाग चौराहे पर प्रदूषण विभाग, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों से निकलने वाले धुंए को लेकर 36 वाहनों की चेकिंग की. इस चेकिंग के दौरान वाहनों से निकलने वाले धुंए की जांच की गई, तो 13 वाहन से अधिक धुआं निकलना पाया गया.

इन वाहनों के कागजातों को देखने के बाद कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जहां यातायात पुलिस ने ज्यादा धुंआ निकलने वाले वाहनों के तीन-तीन हजार रुपए के चालान काटे. साथ ही चेतावनी दी कि इन वाहनों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, नहीं तो वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details