ग्वालियर। आंगनबाड़ी केंद्रों में बासी खाना मिलने के बाद ग्वालियर कलेक्टर ने खाना सप्लाई करने वाले समूह पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मंत्री इमरती देवी ने पिछले दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था, जिसमें अनियमितताएं पाई जाने पर भड़की मंत्री ने कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.
आंगनबाड़ी केंद्रों को खाना सप्लाई करने वाले समूह पर होगा केस दर्ज, कलेक्टर ने दिया आदेश
पिछले दिनों महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें गुणवत्ताविहीन भोजन मिलने पर मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद अब कलेक्टर ने खाना सप्लाई करने वाले समूह पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान मुरार ब्लॉक की चार आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था. इमरती देवी जब आंगनबाड़ी के किचन में पहुंचीं, तो सफेद पन्नी में 25 बच्चों के लिए केवल 20 पुड़ियां रखी हुई थीं, वह भी एक दिन पहले बनी हुई, जिसे देखकर मंत्री आगबबूला हो गईं. मंत्री इमरती देवी ने संबंधित आंगनबाड़ी समूह के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए थे.
वहीं कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मामले में FIR के आदेश जारी करते हुए कहा कि मामला खाने की गुणवत्ता को लेकर था, इसलिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी को आदेश दिया है कि वह संबंधित समूह पर FIR दर्ज करें.