ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकल रहे लोग अपनी इस हरकत से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. बिन मास्क लगाए कार और बाइक सवारों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की है. साथ ही उठक-बैठक लगवाकर उनके टायरों की हवा निकाली है. साथ ही चेतावनी दी कि अगर वे बिना मास्क के दिखे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ग्वालियर : लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों के काटे गए चालान
लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस एक तरफ जहां चालानी कार्रवाई कर रही है. तो वहीं बिना मास्क के बाहर निकलने वालों की बाइक की हवा भी निकाली गई.
लोगों के घर से बाहर निकलने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है. ऐसे ही लोगों पर शहर के फूलबाग चौराहे पर एसडीएम अनिल बनवरिया ने नगर निगम और पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग की कार्रवाई की. चेकिंग के दौरान ऐसे लोग देखने को मिले जो कार में बैठकर लापरवाह होकर मास्क नहीं पहने हुए थे. ऐसे ही 10 कार सवारों खिलाफ 100, 200 और 500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने तीन कार सवारों पर कागजात नहीं होने पर 500-500 रुपये के चालन काटे.
बाइक से घूम रहे लोग भी नहीं बच सके और उन बाइक सवारों से बीच सड़क पर उठक बैठक लगवाई गई. साथ ही बाइक की हवा निकाली गई. चेतावनी दी कि अगर वे बिना मास्क और बिना कारण के घर से निकलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.