ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने भले ही एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन लागू किया हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तय नियमों का मखौल उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ग्वालियर के फूलबाग पर पुलिस ने ऐसे ही एक दुकानदार पर शिकंजा कसा है, जो लॉकडाउन के दौरान अपनी दुकान खोलकर बैठा था.
ग्वालियर: लॉकडाउन के दौरान खोली दुकान, दुकानदार पर हुई कार्रवाई - gwalior news
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने भले ही एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन लागू किया हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो तय नियमों का मखौल उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
आपको बता दें, बुधवार दोपहर पड़ाव थाना पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सेंटर पॉइंट कॉम्प्लेक्स, फूलबाग चौराहे पर एक दुकान खुली है. सूचना पर डायल 100 ने मौके पर जाकर देखा तो तिरुपति इलेक्ट्रॉनिक्स खुला हुआ मिला. वीडियो गेम्स की इस दुकान में अंदर संचालक गुड्डू खंडेलवाल बैठे मिले.
दुकान संचालक गुड्डू खंडेलवाल का कहना है, एक जरूरी काम से वे दुकान पर आए थे, व्यावसायिक उद्देश्य से दुकान नहीं खोली है. फिलहाल दुकान बंद करवाकर पुलिस दुकान संचालक गुड्डू खंडेलवाल को अपने साथ थाने ले गई और पूछताछ कर रही है.