ग्वालियर। शहर के बाहरी इलाके में सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने वालों के खिलाफ प्रशासन अब सख्ती अपनाने वाला है. अतिक्रमण हटाने के दौरान ऐसे आधा दर्जन से ज्यादा भू-माफियाओं के नाम सामने आए हैं, जिन पर जल्द ही रासुका की कार्रवाई होने वाली है, इनमें एक मामले में प्रकरण तैयार हो चुका है.
सरकारी जमीन का सौदा करने वाले भू माफियाओं पर लगेगी रासुका, प्रशासन ने की तैयारी
ग्वालियर में ऐसे भू माफिया जो सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेच रहे हैं और जिन्होंने जमीन देने के नाम पर लोगों ठगा है, उन पर प्रशासन रासुका के तहत कार्रवाई करने जा रहा है.
हाईकोर्ट के निर्देश पर पिछले एक साल के दौरान शहर के हुरावली, सिरोल, बहोड़ापुर और मुरार क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को प्रशासन ने हटा दिया था, प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं भी लगाई गई थीं. हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने ये कार्रवाई की थी लेकिन, वहां रहने वाले लोगों ने सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेचने वाले बल्ली कमरिया जैसे कुछ और लोगों से विक्रय पत्र संबंधी कागजात भी दिखाए थे, जबकि उन्हें इस जमीन को बेचने का कोई अधिकार ही नहीं था, ऐसे कई लोगों ने अपनी शिकायत जिला प्रशासन के सामने दर्ज कराई हैं.
शिकायतों के मद्देनजर आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जो सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेच रहे हैं और लोगों को जमीन देने के नाम पर ठगा जा रहा है. खास बात ये है कि, इसमें सबसे ज्यादा गरीब और मजदूर वर्ग पिस रहा है और ये अपनी शिकायत भी कहीं दर्ज नहीं करा पा रहे हैं.