मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं खुल सका अचलेश्वर महादेव मंदिर, प्रशासन ने लिखित में नहीं दिया आदेश - अचलेश्वर मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु

अचलेश्वर महादेव मंदिर के भक्तों को सोमवार को बाहर से ही दर्शन करने पड़े. श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन नहीं कर सके. इस पर मंदिर प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद मंदिर के पट खोलने संबंधी निर्देश प्रशासन की ओर से नहीं मिले हैं.

Achaleshwar Mahadev Temple
अचलेश्वर महादेव मंदिर

By

Published : Jun 8, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 4:54 PM IST

ग्वालियर। अनलॉक 1.0 के दूसरे चरण में प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों और मंदिरों को शर्तों के साथ खोला जा रहा है. लेकिन अचलेश्वर महादेव मंदिर के भक्तों को सोमवार को बाहर से ही दर्शन करने पड़े. श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन नहीं कर सके. इस पर मंदिर प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद मंदिर के पट खोलने संबंधी निर्देश प्रशासन की ओर से नहीं मिले हैं. जिसके कारण भक्त बाहर से दर्शन कर लौट गए हैं.

प्रशासन ने लिखित में नहीं दिया आदेश- मंदिर ट्रस्ट

अचलेश्वर महादेव मंदिर के पट नहीं खोले जा सके हैं. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें मंदिर के पट खोलने संबंधी निर्देश लिखित में नहीं दिए हैं. इसलिए वे मंदिर के पट नहीं खोल सकते हैं. अचलेश्वर महादेव मंदिर न्यास के अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में सेनिटाइज करने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों सहित दूसरे आस्था के केंद्रों को सोमवार से खोलने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही सतर्कता संबंधी कुछ हिदायतें भी दी गई हैं.

मंदिर के बाहर से दर्शन करते भक्त
मंदिर के बाहर दर्शन करता श्रद्धालु
Last Updated : Jun 8, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details