मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामा मारीच-कंस-शकुनि के मिश्रण हैं शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया से बचते रहे पायलट - एमपी में किसकी सरकार

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णन ग्वालियर में चुनावी सभा करने पहुंचे. आचार्य प्रमोद कृष्णन ने तो सीएम शिवराज को त्रेता युग के मारीच, महाभारत काल के शकुनि और द्वापर युग के कंस मामा का मिला-जुला मिश्रण बताया है. जबकि सचिन पायलट सिंधिया का नाम लेने से बचते नजर आए.

acharya-pramod-krishnan-calls-cm-shivraj-a-mixture-of-marich-kans-and-shakuni
चुनावी सभा

By

Published : Oct 27, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 11:10 PM IST

ग्वालियर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णन ग्वालियर में चुनावी सभा करने पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम शिवराज को जमकर जुबानी हमले किए. आचार्य प्रमोद कृष्णन ने तो सीएम शिवराज को त्रेता युग के मारीच, महाभारत काल के शकुनि और द्वापर युग के कंस मामा का मिला जुला मिश्रण बताया. वहीं उनका साथ देने वाले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कमबख्त तक कह दिया.

आचार्य प्रमोद कृष्णन-सचिन की चुनावी सभा

ग्वालियर के कोटेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक बने मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णन पहुंचे थे. चुनावी सभा को संबोधित करते वक्त आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सीएम शिवराज को छल कपट और धूर्तता का मिश्रण कहा. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान का साथ देने का काम जिस व्यक्ति ने किया है, उसके परिवार पर 1857 का कलंक है.

इसलिए शिवराज और सिंधिया को इस चुनाव में सबक सिखाना लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी मतदाताओं का मुख्य मकसद होना चाहिए. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि शिवराज सिंह के पिछले कार्यकाल में जो व्यापमं कांड, डंपर कांड और अवैध खनन के कारोबार परवान चढ़े थे. उसके कारण उन्हें जनता ने 2018 में चलता कर दिया था, लेकिन वे पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल करने में कामयाब हो गए. इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को बड़ी संख्या में जिताकर विधानसभा भेजें और कमलनाथ सरकार की सत्ता में फिर से वापसी कराएं. वहीं सभा में सभी नेता सिंधिया पर निशाना साधते रहे लेकिन सचिन पायलट ने शिवराज को घेरा, जबकि सिंधिया का नाम लेने से बचते दिखे.

पढ़ें:सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार बीजेपी: सचिन पायलट

बता दें शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनवाड़ा में पहुंचे, कांग्रेस नेता राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णन ने चुनावी सभा को संबोधित कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला. सचिन पायलट ने कहा कि पौने दो साल पहले मध्य प्रदेश में भाजपा को विदाई देकर जनता ने कांग्रेस को चुना, लेकिन अब उपचुनाव क्यों हो रहे हैं, यह सभी भली-भांति जानते हैं.

Last Updated : Oct 27, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details