ग्वालियर। एक विधवा महिला के बुरे समय में साथ देकर एक युवक ने उससे दोस्ती की और कुछ दिन बाद अपने प्यार का इजहार कर दुष्कर्म किया. यही नहीं शादी का वादा कर पीड़िता की मां और मौसी की मौजूदगी में दुष्कर्म किया. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर की है. जब महिला ने शादी के लिए दबाब बनाया तो वहां आरोपी शादी से मुकर गया. वहीं पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की है. वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
विश्वास जीतकर लूटी इज्जत
ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के मोहना के रहने वाली महिला की 3 साल पहले शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद ही हादसे में उसके पति की मौत हो गई. महिला का बुरा समय चल रहा था. तभी उसकी मुलाकात मुरैना के रहने वाले आरोपी अमन कुमार से हुई थी. अमन ने महिला को सहारा देकर हर काम में उसकी मदद करने लगा. दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. अमन कुमार ने महिला के सामने अपने प्रेम का इजहार किया. उसका विश्वास जीतकर उसने शादी करने की बात कही.