मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी के लिए दबाव बनाती थी महिला, प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर के कंपू थाना पुलिस ने 24 मई को हुई महिला की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इसमें से एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

The accused who killed the woman arrested
महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2020, 11:39 AM IST

ग्वालियर। शहर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में 24 मई की रात को अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या का खुलासा करते हुए कंपू थाना पुलिस ने उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, वहीं पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने प्रेमी पर जबरन शादी करने और ब्लैक मेलिंग का दबाव बनाया था जिसके चलते महिला की हत्या की गई थी. पुलिस ने बताया की महिला पहले से शादी शुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे.

दरअसल 24 मई की रात को महिला अपने बच्चों से सर्राफा जाने का कहकर बाहर निकली थी. वहीं रात को करीब 11 बजे उसका मोबाइल बंद मिला बच्चों ने महिला को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की एक महिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के पास लहूलुहान हालत में पड़ी है, महिला के सिर में गंभीर चोट थी. महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस को पता चला कि महिला के पास किसी का फोन आया था, जिसके बाद वह बाहर गई थी. हत्यारों ने महिला के मोबाइल को भी पत्थरों से कुचल दिया था, जिसके चलते सीडीआर पुलिस को तत्काल नहीं मिल पाई. कंपू थाना पुलिस ने महिला के फोन की डिटेल निकलवा कर मामले की जांच शुरु की जिसमें पता लगा की वीरू बाल्मीकि नामक युवक से महिला की लगातार बात होती थी. जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा और पूछताछ करने पर उसने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि वह महिला की ब्लैक मेलिंग और शादी करने को लेकर परेशान था.

आरोपी ने अपने साथी भोलू, जीतू, और कल्लू के साथ मिलकर लाठी-डंडों और पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस ने कल्लू के अलावा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनके खिलाफ हत्या का मामला कंपू थाने में दर्ज कर लिया है वहीं इस हत्याकांड का एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details