ग्वालियर। शहर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में 24 मई की रात को अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या का खुलासा करते हुए कंपू थाना पुलिस ने उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, वहीं पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने प्रेमी पर जबरन शादी करने और ब्लैक मेलिंग का दबाव बनाया था जिसके चलते महिला की हत्या की गई थी. पुलिस ने बताया की महिला पहले से शादी शुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे.
दरअसल 24 मई की रात को महिला अपने बच्चों से सर्राफा जाने का कहकर बाहर निकली थी. वहीं रात को करीब 11 बजे उसका मोबाइल बंद मिला बच्चों ने महिला को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की एक महिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के पास लहूलुहान हालत में पड़ी है, महिला के सिर में गंभीर चोट थी. महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो चुकी थी.