मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शातिर बदमाश से 50 हजार रुपए की स्मैक बरामद, 18 संगीन मामले पहले से हैं दर्ज - स्मैक न्यूज

ग्वालियर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को सागर ताल रोड से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से करीब 50 हजार रुपए की स्मैक बरामद किया गया है.

accused-suraj-arrested-with-smack
स्मैक के साथ बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2019, 8:51 PM IST

ग्वालियर । पुलिस ने एक शातिर बदमाश को सागर ताल रोड से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से करीब 50 हजार की स्मैक बरामद की है. आरोपी सूरज उर्फ रोहित तोमर पर शहर के अलग-अलग थानों में कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं.

स्मैक के साथ बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध हथियार एवं नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश रोहित उर्फ सूरज तोमर के तस्करी के लिए सागर ताल इलाके में मौजूद है. जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा. वहीं तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 50 हजार की 11 ग्राम स्मैक जब्त की.

पुलिस के मुताबिक उस पर शहर के 6 थानों में अलग-अलग 18 मामले दर्ज हैं. रोहित पर हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, लूट और सरकारी काम में बाधा डालने जैसे कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा रोहित ने 2008 में गैंगस्टर परमाल तोमर के साथी के ऊपर भी गोली चलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details