ग्वालियर। एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. बिलौआ थाने की लापरवाही की वजह से रेप के मामले का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पुलिस आरोपी को पेशी पर ले जा रही थी, ढाबे पर खाना खाने के दौरान आरोपी बग्गा चार पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
ग्वालियर: हिरासत से फरार हुआ रेप का आरोपी, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड - पुलिस
ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में पुलिस की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. रेप का आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया. एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
आरोपी बग्गा पर 376 का मुकदमा दर्ज है. जो काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. ग्वालियर एसपी नवनीत मशीन ने 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. हालांकि आरोपी ने खुद थाने पहुंच कर सरेंडर किया था. जिसके बाद पुलिस उसे डबरा सिविल कोर्ट ले जा रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनके नाम पीएन वर्मा, सिपाही शैलेंद्र शर्मा, हरेंद्र गुर्जर और कल्याण सिंह है
वहीं ग्वालियर एसपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीम बनाई गई हैं. जो अलग- अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जायेगा.