मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी ऑफिस कंप्यूटर ऑपरेटर बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - ग्वालियर

ग्वालियर के पीडब्ल्यूडी ऑफिस में अपने आप को कंप्यूटर ऑपरेटर बताकर एक ठग ने 11 लोगों के साथ की लाखों की ठगी पुलिस ने मामला दर्ज कर ठग को गिरफ्तार कर लिया है .

Thatipur Police Station
थाटीपुर थाना

By

Published : Dec 4, 2020, 6:58 PM IST

ग्वालियर। पीडब्ल्यूडी ऑफिस में अपने आपको कंप्यूटर ऑपरेटर बताकर एक ठग ने 11 लोगों के साथ लाखों की ठगी कर ली. ठगी के शिकार हुए लोगों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत पर आरोपी ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले शिवेंद्र शर्मा नाम के युवक ने अपने आप को पीडब्ल्यूडी के ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर बताकर 11 लोगों से पीडब्ल्यूडी में नौकरी दिलाने का नाम पर 25-25 हजार रुपए लेकर ठगी कर ली. यही नहीं ठग ने लोगों को फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिए. लेकिन उसके बावजूद भी काफी समय तक लोगों की जॉइनिंग नहीं कराई. इसके चलते ठगी का शिकार हुए लोग इकट्ठा होकर पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंच गए, जहां उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है, और उनके पास जो जॉइनिंग लेटर वह भी फर्जी है. इसके बाद ठगी का शिकार हुए संदीप चौधरी और दो अन्य लोगों ने थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की वहीं पुलिस ने ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत पर आरोपी ठग शिवेंद्र शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े गए शिवेंद्र शर्मा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में पीडब्ल्यूडी के ऑफिस में कार्य करता था, लेकिन किसी कारणवश उसे वहां से निकाल दिया गया, जिसके बाद उसके पास पैसे कमाने के लिए कोई जरिया नहीं बचा. बेरोजगारी में उसने लोगों को खुद को पीडब्ल्यूडी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर बताया और लोगों से कहा कि पीडब्ल्यूडी में नई नौकरियां निकल रही हैं और उसके वहां के अधिकारियों के साथ अच्छी पहचान है और वह उनकी नौकरी लगवा देगा. आरोपी के झांसे में आकर लोगों ने उसे 25-25 हजार रुपए रकम थमा दी. लेकिन जब ज्यादा समय गुजर गया तो लोग उस पर दबाव बनाने लगे ऐसा होने पर उसने फर्जी तरीके से तैयार किए जॉइनिंग लेटर उन्हें थमा दिए, जिससे मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया लेकिन जब समय ज्यादा हो गया तो लोग उस पर ज्यादा दबाव बनाने लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details