मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल की युवतियों को बंधक बनाकर देह व्यापार करवाने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार - Body trade

पश्चिम बंगाल की दो युवतियों को बंधक बनाकर देह व्यापार करवाने के मामले में पुलिस ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

The accused who held the girls hostage body arrested
युवतियों को बंधक बना देह व्यापार कराने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 6:23 PM IST

ग्वालियर। नौकरी का झांसा देकर दो युवतियों को बंधक बनाने और उनसे देह व्यापार करवाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर पुलिस ने तीन- तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. फोन की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

युवतियों को बंधक बनाकर देह व्यापार करवाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

यह था मामला

ग्वालियर थाना क्षेत्र इलाके के मेवाती मोहल्ले में रहने वाले मुन्ना शाह के घर से करीब एक साल पहले पश्चिम बंगाल की दो युवतियां मिली थीं, इन दोनों को सिलीगुड़ी निवासी बबली और उसका पति मुन्ना शाह व्यापार के लिए बेच गए थे. दोनों युवतियों को झांसा दिया था कि मुन्ना शाह कपड़ा कारोबारी है और उसके यहां पर नौकरी मिल सकती है.

मुन्ना ने एक युवती को घर में बंद करके उसके साथ रेप भी किया था, दोनों युवतियां अपने आप को बचाने के लिए किसी तरह डायल- 100 को फोन करने के बाद छत से कूदीं थीं. इस मामले में मुन्ना शाह उसकी पत्नी सितारा, बेटे इरफान और छोटू शाह को पकड़ा गया था. वहीं मुन्ना का बड़ा बेटा हिरा शाह और बहु रानी शाह फरार चल रहे थे.

ऐसे पकड़े गए आरोपी

फरार चल रहे इन दोनों आरोपियों के ऊपर पुलिस ने तीन- तीन हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस को इन दोनों आरोपियों की फोन की लोकेशन उनके घर के पास की मिली, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इन दोनों गिरफ्तार कर लिया. वही अब पुलिस मानव तस्करी में फरार शाहिदा बेगम बबली और उसके पति की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details