मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - एक आरोपी गिरफ्तार

पंकज सिकरवार हत्याकांड में पुलिस ने इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार. पूछताछ में हत्याकांड में शामिल और आरोपियों का पता चल सकता है.

पुलिस की गिरफ्त में राघवेंद्र तोमर

By

Published : Aug 22, 2019, 12:17 PM IST

ग्वालियर। जिले का बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पकड़ा गया आरोपी इसी मामले में फरार गैंगस्टर परमाल तोमर का भाई बताया जा रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में राघवेंद्र तोमर

दरअसल, मामला 10 जुलाई का है जब हजीरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मां वैष्णो पुरम इलाके में भाजपा नेता के भाई और प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद गैंगेस्टर परमाल तोमर के साथ 6 लोगों को पुलिस ने नामजद किया था, जिनमें से आरोपी राघवेंद्र तोमर को पुलिस ने कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. राघवेंद्र पर पुलिस ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

सीएसपी रवि भदौरिया के अनुसार पंकज सिकरवार हत्याकांड में राघवेंद्र की प्लानिंग और रेकी में प्रमुख भूमिका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, पूछताछ में हत्याकांड में शामिल और आरोपियों का भी पता चल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details